सीता देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवसा की छात्रा पूनम रजक की आत्महत्या के मामले की विभागीय जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। जांच टीम ने गवाहों के बयान में पाया है कि मृतका को प्रताड़ित करने के आरोपित शिक्षक रमेश साहू एलबी अपने शासकीय ड्यूटी पूर्व माध्यमिक शाला कडरी, रतनपुर में सिर्फ हाजिरी लगाकर अपने भाई के निजी स्कूल में आ जाते थे।