Bihar : खुद को चाणक्य समझने की भूल में किस तरह जीती हुई सीटें गंवाई जाती हैं, यह बात राजद के सलाहकार से सीखी जा सकती है। यह बात राजद की बागी नेत्री की है, जिसने रोहिणी प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर आकर तेजस्वी के करीबी पर जमकर हमला बोला है।