चीन संग 'जीरो टैरिफ' मार्केट पर क्यों राजी नहीं हो सकता भारत? ट्रंप के टैरिफ से भी बड़ी टेंशन

Wait 5 sec.

चीन ने भारत को जीरो टैरिफ का लुभावना ऑफर बहुत पहले दिया है, RCEP इसका प्लेटफॉर्म है. लेकिन भारत इसे लेकर सतर्क है. भारत का चीन के साथ पहले से ही व्यापार घाटा बहुत ज्यादा है. 2024-25 वित्तीय वर्ष में भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 99.2 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है. भारत को आशंका है कि RCEP में शामिल होने से देश में सस्ते चीनी सामानों की बाढ़ आ सकती है.