राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बन गई हैं, उन्होंने सोमवार, 18 अगस्त को ये प्रेस्टिजियस ताज अपने नाम किया.इस खिताब के लिए देश भर से 48 कंटेस्टेंट्स ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. वहीं उनके बीच हुई कड़ी टक्कर के बाद राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने बाज़ी मारकर भारत का गौरव बढ़ाया.वहीं, उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप, हरियाणा की महक ढींगरा सेकंड रनर-अप और अमीषी कौशिक थर्ड रनर-अप रहीं.मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीताराजस्थान के जयपुर में आयोजित एक शानदार इवेंट में मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया. इस ग्रैंड इवेंट में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाया. जूरी मेंबर्स में मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, फेमस बॉलीवुड स्टाइलिश असले रोबेलो बॉलीवुड के फेमस राइटर- निर्देशक फरहाद सामजी जैसे पॉपुलर नाम शामिल थे. View this post on Instagram A post shared by The Great Pageant Community ® (@tgpc_official)शो की शुरुआत एक धमाकेदार डांस नंबर से हुई, जिसमें सभी प्रतियोगियों ने भाग लिया. इसके बाद कंटेस्टेंट्स ने अपना इंट्रो दिया, प्रतियोगिता के अगले चरण में स्विमसूट राउंड हुआ, जिसमें प्रतियोगियों ने अपनी फिटनेस और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। इवनिंग गाउन राउंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मिस यूनिवर्स इंडिया के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सर्वेश कश्यप ने कहा टॉप 20 के बाद स्विम शूट राउंड के दौरान टॉप 11 प्रतियोगियों ने अंतिम प्रश्नोत्तर राउंड में अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास से जूरी का दिल जीता. फाइनली मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के रूप में ताज पहनाया गया. मिस यूनिवर्स 2025 कॉन्टेस्ट में भारत को करेंगी रिप्रेजेंटमनिका अब भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में करेंगी जो 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित पैक क्रेट के इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में आयोजित की जाएगी.ये भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 5: पहले मंडे टेस्ट में कैसा रहा कुली का हाल? कितनी कर पाई कमाई? जानें- 5 दिनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट