डेटिंग ऐप पर पसंद आया अनजान लड़का, बताया अपना फेवरेट कॉफी शॉप, फिर...

Wait 5 sec.

एक युवती ने डेटिंग ऐप पर एक युवक से मैच किया, जो पहली नज़र में आकर्षक और मज़ेदार लगा. उसके प्रोफाइल में लिखा हुआ बायो भी लड़की को रोचक लगा, लेकिन फिर भी उसे कहीं न कहीं यह अहसास हो रहा था कि उसने इस चेहरे को पहले देखा है. जब राज से पर्दा उठा तो वो लड़की हैरान हो गई.