पोरसा में बिना परमिट और रूट के दौड़ रहे वाहन, बस ऑपरेटर झेल रहे परेशानी

Wait 5 sec.

पोरसा से मुरैना, भिंड, अंबाह, अटेर और फूप तक आधा सैकड़ा से अधिक वाहन बिना परमिट और बिना तय रूट के धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। इन वाहनों पर न तो परिवहन विभाग की कोई वैध अनुमति है और न ही रूट तय हैं। बावजूद इसके सवारियों को जबरन रोककर ले जाया जा रहा है।