AI से हुआ 75 साल के बुजुर्ग को प्यार, बीवी को चला तलाक देने, फिर...

Wait 5 sec.

चीन में 75 वर्षीय जियांग नाम के एक बुजुर्ग का मामला सुर्खियों में है. जियांग ने इंसानी प्रेम नहीं, बल्कि एक पिक्सलेटेड एआई महिला से मोहब्बत कर ली. उसका चेहरा कंप्यूटर-जनित था, मुस्कान कृत्रिम और होंठों की हलचल बेमेल थी, लेकिन जियांग उस पर पूरी तरह मोहित हो गए.