Coolie Box Office Day 3: रजनीकांत का तूफान, 3 दिन में ही कुली ने ली 150 करोड़ क्लब में एंट्री, बनी 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म

Wait 5 sec.

रजनीकांत जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं छा जाते हैं. इस बार तो वो तूफान ले आए हैं. उनकी फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई कर रही है. फिल्म कॉलीवुड की 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म हो गई है.कुली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनSacnilk के मुताबिक, कुली ने तीसरे दिन 38.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े अभी ऑफिशियल सामने नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म तीसरे दिन 38.5 करोड़ की कमाई करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 150 करोड़ के पार हो जाएगा. फिल्म की अभी तक की टोटल कमाई 158.25 करोड़ हो जाएगी. कुली ने ओपनिंग कलेक्शन में धमाल मचा दिया थाबता दें कि कुली ने पहले दिन 65 कोरड़ कमाए थे. तमिल में ने कुली 45 करोड़, हिंदी में 4.5 करोड़, तेलुगू में 15.5 करोड़ और कन्नड़ में 0.5 करोड़ का कलेक्शन था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 54.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने तमिल में 34.45 करोड़, हिंदी में 6.3 करोड़, तेलुगू में 13.5 करोड़ और कन्नड़ में .5 करोड़ का कलेक्शन किया था.कुली ने बनाया रिकॉर्डमालूम हो कि कुली 2025 की तमिल इंडस्ट्री की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने गुड बैड अगली के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. अजीत कुमार की ये फिल्म नंबर वन पर थी. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 153.75 करोड़ था. अब ये फिल्म दूसरे नंबर पर आ गई है. तीसरे नंबर पर ड्रगन है. फिल्म का कलेक्शन 102.55 करोड़ था. चौथे नंबर पर Vidaamuyarchi है. फिल्म ने 81.58 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं पांचवें नंबर पर टूरिस्ट फैमिली है. टूरिस्ट फैमिली ने 61.59 करोड़ की कमाई की थी.कुली में आमिर खान ने भी कैमियो रोल प्ले किया है. फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नागार्जुन भी अहम रोल में दिखे हैं.ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली 2025 की 4 फिल्में, किसने निकाला बजट का 1700% और किसने 2200%?