मुंबई के युवक ने बनाया कमाल का लैंप, चाइनीज आइटम को दे रहा टक्कर

Wait 5 sec.

मुंबई के अमित शिरोडकर ने पारंपरिक और आयातित लैंपों से अलग हटकर कपड़े और हीट रेजिस्टेंट शीट से बना एक अनोखा लैंप डिज़ाइन किया है, जो 10–15 साल तक चल सकता है. उनकी कंपनी 'शिरोडकर ग्लो क्राफ्ट' स्थानीय कपड़ों से कस्टम लैंप बनाकर लोगों को पर्यावरण के अनुकूल, सुरक्षित और सौंदर्यपूर्ण विकल्प दे रही है. सोशल मीडिया के ज़रिए यह प्रोडक्ट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.