Genetic disorders in newborn test for free: नवजात बच्चों में जेनेटिक डिसऑर्डर्स की समस्या तेजी से बढ़ रही है, हालांकि प्राइवेट अस्पतालों और लैब में बहुत महंगे टेस्ट और अधिकांश सरकारी अस्पतालों में सुविधा न होने के चलते इनकी समय पर जांच नहीं हो पाती है. साथ ही जो बीमारी ठीक हो सकती है, छोटे बच्चों को उसका इलाज भी नहीं मिल पाता है.