17 साल पहले आज के दिन 'किंग कोहली' ने किया था वनडे डेब्यू, देखें 'विराट' करियर के 10 दमदार रिकॉर्ड

Wait 5 sec.

18 अगस्त 2008, जब श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने गौतम गंभीर के साथ बतौर ओपनर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. सोमवार का दिन था, सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया की पहले बैटिंग आई. गंभीर '0' पर आउट हो चुके थे, वहीं उनके पीछे-पीछे विराट कोहली भी चलते बने, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल डेब्यू (Virat Kohli Debut) में सिर्फ 12 रन बनाए. आज विराट के डेब्यू को 17 साल पूरे हो गए हैं. इसी मौके पर विराट के करियर के 10 दमदार रिकॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर डालिए.विराट कोहली के करियर के 10 बड़े रिकॉर्डभारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान- टेस्ट में भारत को मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज कप्तान मिले. मगर विराट कोहली टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान बने, जिनके अंडर टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत दर्ज कीं. विराट की कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 58.82 का रहा.वनडे में सबसे ज्यादा शतक- विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वो एकदिवसीय क्रिकेट में 50 सेंचुरी का आंकड़ा छूने वाले भी दुनिया के अकेले क्रिकेटर हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर 49 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर हैं.असली चेज मास्टर- विराट कोहली को चेज मास्टर ऐसे ही नहीं कहते. ODI क्रिकेट में उनके 28 शतक चेज करते समय आए हैं, वो दूसरे नंबर पर मौजूद सचिन तेंदुलकर से 11 सेंचुरी आगे हैं.एक ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन- किसी एक ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में 765 रन बनाए थे, जबकि कोई दूसरा बल्लेबाज एक ही विश्व कप में 700 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका है.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 82 शतक- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं, जिनके नाम 100 शतक हैं. उनके सबसे करीब अब तक कोई आया है तो वो विराट कोहली ही हैं. विराट ने अब तक अपने करियर में 82 शतक लगाए हैं.विराट के नाम 4 ICC ट्रॉफी- विराट कोहली ने अपने करियर में भारतीय टीम के साथ 4 ICC ट्रॉफी जीती हैं. यह सिलसिला 2011 ODI वर्ल्ड कप से शुरू हुआ, फिर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और फिर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती.सबसे तेज 14,000 ODI रन- विराट कोहली के नाम सबसे तेज 14,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने सिर्फ 287 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया था. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर से 63 कम पारियां ली थीं.टी20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी- अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने 38 अर्धशतक लगाए हैं, जो सबसे ज्यादा हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, जिन्होंने अब तक 36 फिफ्टी लगाई हैं.टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन- टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों के इतिहास में विराट कोहली ने 373 रन बनाए हैं. यह रिकॉर्ड रिटायरमेंट के बाद भी उन्हीं के नाम है.27,000 से ज्यादा रन- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 4 बल्लेबाज ऐसे हुए, जिन्होंने 27,000 रनों का आंकड़ा छुआ हो. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट अभी तीसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे कुमार संगाकारा (28,016 रन) और सचिन तेंदुलकर (34,357 रन) हैं.यह भी पढ़ें:चौंकाने वाला है एशिया कप का इतिहास, जानें किस टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब; भारत-पाकिस्तान में कितना अंतर