'गदर 3' में सकीना बनने के लिए अमीषा पटेल ने रखी शर्त, डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले- 'उनके कैरेक्टर के बारे में सोचना होगा'

Wait 5 sec.

सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' के बाद अब फैंस को 'गदर 3' का इंतजार है. फिल्म का तीसरा सीक्वल पहले ही अनाउंस हो चुका है. हालांकि मेकर्स और अमीषा पटेल के बीच विवाद के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कुछ शर्ते रख दी हैं. अब 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने और अमीषा की लड़ाई पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया है कि वक्त के साथ सबकुछ ठीक हो गया है.एक्स पर एक चैट सेशन के दौरान अमीषा पटेल ने बताया था कि वो 'गदर 3' तभी करेंगी जब उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आएगी.वहीं मनीष पॉल के पॉडकास्ट में अमीषा ने बताया था कि 'गदर 3' का क्लाइमेक्स सीक्वेंस उनके बिना शूट किया गया.ऐसे में वो 'गदर 3' तभी करेंगी जब सही तरीके से कॉन्ट्रैक्ट साइन किए जाएंगे.ऐसी भी खबरें आईं कि अमीषा ने 'गदर 3' में के लिए शर्त रखी है कि फिल्म में तारा और सकीना की लव स्टोरी पर खास फोकस रखा जाए.'उनके कैरेक्टर के बारे में ज्यादा सोचना...'अब 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अमीषा पटेल के साथ अपने मतभेदों पर बात की है. न्यूज18 शोशा से बात करते हुए अनिल ने कहा- 'अमीषा के साथ मेरा रिश्ता अब बहुत अच्छा है. वक्त के साथ-साथ सब चीजें सही हो जाती हैं. अभी सब बढ़िया है. सकीना और तारा गदर का एक कभी ना अलग होने वाला हिस्सा हैं. लेकिन हमें 'गदर 3' की रिलीज से पहले उनके कैरेक्टर के बारे में ज्यादा सोचना पड़ेगा.'कब शुरू होगी 'गदर 3' की शूटिंग?'गदर 3' पर अपडेट देते हुए अनिल शर्मा ने आगे कहा- 'गदर 3 जरूर बनेगी. हमने गदर 2 के आखिरी सीन में दर्शकों से वादा कर दिया है, जहां उत्कर्ष के किरदार जीते को बताया जाता है कि वो सेना में भर्ती होने के काबिल है. हमने फिल्म का अंत इस मैसेज के साथ किया है कि ये आगे भी जारी रहेगा. लेकिन गदर 3 बनने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन दर्शक निश्चिंत रह सकते हैं कि इसमें 20 साल और नहीं लगेंगे. हमें उम्मीद है कि अगले दो सालों में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. हम स्क्रिप्ट पर काम कर चुके हैं. ये तारा और जीते की कहानियों पर बेस्ड होगी.'