Eradication of Diseases: हमारा स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी बीमारियां हैं, जिन्होंने इंसान की जिंदगी को सालों से डर और दर्द में जकड़ रखा है. कैंसर, अंधापन और लकवा जैसी गंभीर बीमारियां न केवल शरीर को कमजोर करती हैं, बल्कि परिवार और समाज पर भी गहरा असर डालती हैं. अच्छी खबर ये है कि वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक एडवांस वैक्सीन विकसित की है, जिसकी मदद से अनुमान लगाया जा रहा है कि 2030 तक ये बीमारियां दुनिया से लगभग खत्म हो सकती हैं.कैंसर से हमेशा के लिए छुटकारा?कैंसर आज दुनिया में मौत के सबसे बड़े कारणों में से एक है। हर साल लाखों लोग इस बीमारी की चपेट में आते हैं. अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसी एडवांस वैक्सीन विकसित की है, जो कैंसर कोशिकाओं पर सीधा असर करती है और उन्हें पनपने से रोकती है. रिसर्च में पाया गया है कि, यह वैक्सीन इम्यून सिस्टम को इतना मजबूत बना देती है कि शरीर खुद कैंसर कोशिकाओं से लड़ने लगता है. अगर यह वैक्सीन बड़े पैमाने पर सफल रही, तो 2030 तक कैंसर का इलाज आसान और सस्ता हो जाएगा और लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकेगी.ये भी पढे़- महिलाओं में क्यों हो जाती है कैल्शियम की कमी, इससे कैसे बचें?अब लोगों को मिलेगी रोशनीदृष्टिहीनता भी एक ऐसी समस्या है जो न केवल व्यक्ति की जिंदगी को अंधेरे में डाल देती है, बल्कि उसके सपनों को भी रोक देती है. अब वैज्ञानिकों ने आंखों की कोशिकाओं को रीजेनरेट करने वाली एक नई तकनीक और विशेष वैक्सीन पर काम किया है. इस वैक्सीन की मदद से आंखों की कमजोर नसें फिर से काम करना शुरू कर सकती हैं. कई ट्रायल्स में पाया गया है कि शुरुआती अवस्था का अंधापन अब पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है. अनुमान है कि अगले कुछ सालों में इस तकनीक से लाखों लोग फिर से रोशनी देख पाएंगे.पैरालिसिस से मुक्त होगी जिंदगीलकवा एक ऐसी स्थिति है जिसमें इंसान का पूरा शरीर या शरीर का कोई हिस्सा काम करना बंद कर देता है. यह न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से कमजोर बना देता है, बल्कि मानसिक और आर्थिक बोझ भी डालता है. वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसी एडवांस वैक्सीन तैयार की है जो नर्व सेल्स को रिपेयर करती है और क्षतिग्रस्त न्यूरॉन्स को दोबारा सक्रिय करती है.इसे भी पढ़ें- बच्चों के लिए सोने का सही वक्त कौन-सा, जानें कब और कितना सोना सबसे सही?Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.