क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका हमेशा से बेहद खास रही है. विकेटकीपर विकेट के पीछे रहकर मैच को बदलने की क्षमता रखते हैं. कई बार विकेटकीपर का एक शानदार कैच या बिजली जैसी तेज स्टंपिंग मैच का नतीजा तय कर देती है. जब बात क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर की आती है तो, सबसे ऊपर मार्क बाउचर का नाम आता है. बाउचर ने क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों का शिकार किया है.क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे सफल विकेटकीपरमार्क बाउचरसाउथ अफ्रीका के लिजेंडरी विकेटकीपर मार्क बाउचर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. बाउचर ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 467 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 998 शिकार किए हैं. जिसमें 952 शिकार कैच के रूप में, वहीं 46 स्टंपिंग के रूप में किए हैं.एडम गिलक्रिस्टऑस्ट्रेलिया के लिजेंडरी विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 396 मैच खेले हैं. इस दौरान गिलक्रिस्ट ने कुल 905 शिकार किए हैं. जिसमें 813 कैच और 92 स्टंपिंग शामिल है.एमएस धोनीभारत के महान विकेटकीपर एमएस धोनी का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. धोनी ने अपने करियर में कुल 538 मैच खेले हैं. इस दौरान धोनी ने 829 शिकार किए हैं. जिसमें 634 कैच और 195 स्टंपिंग किए हैं.कुमार संगाकाराश्रीलंका के महान विकेटकीपर कुमार संगाकारा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. संगाकारा ने अपने करियर में 594 मैच खेले हैं. संगाकारा ने इस दौरान 678 शिकार किए हैं. जिसमें 539 कैच और 139 स्टंपिंग शामिल है.ईयान हिलीऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर ईयान हिली इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. हिली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 287 मैच खेले हैं. इस दौरान हिली ने 628 शिकार किए हैं. जिसमें से 560 कैच और 68 स्टंपिंग हैं.यह भी पढ़ें- बाबर-रिजवान की वापसी, शाहीन को भी मिला मौका; 2025 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम लीक!