6,6,6,6,6,6 'जूनियर एबी' डेवाल्ड ब्रेविस का फिर गरजा बल्ला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े 6 छक्के

Wait 5 sec.

दक्षिण अफ्रीका के 22 वर्षीय खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने दुनिया भर में धूम मचाई हुई है. अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तूफानी अंदाज में अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने महज 26 गेंदों में 53 रन बनाए और इस दौरान 6 छक्के भी लगाए. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच कायर्न्स में खेला गया. जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर ब्रेविस इसी सीरीज में पहले शतक भी लगा चुके हैं.ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2 मैचों के बाद एक-एक से बराबरी पर थीं. तीसरे और निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहले बैटिंग आई, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी टीम ने महज 49 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे.डेवाल्ड ब्रेविस ने जड़े 6 छक्केडेवाल्ड ब्रेविस नंबर-4 पर बैटिंग करने आए और उन्होंने अपनी पारी की पहली 10 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए थे. अगली 16 गेंदों में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 42 रन ठोक डाले, जिससे उनकी पारी 53 के स्कोर पर समाप्त हुई. उन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया, क्योंकि इसी सीरीज में उन्होंने 25 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.छक्के ही छक्के, ओवर में 27 रनपारी के 10वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के आरोन हार्डी गेंदबाजी करने आए, उनके ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस ने अकेले ही 26 रन जड़ दिए थे और एक वाइड समेत ओवर में कुल 27 रन आए. हार्डी के ओवर की पहली 2 गेंदों पर सिर्फ 2 रन आए थे, जिसके बाद ब्रेविस ने लगातार 4 छक्के जड़ महफिल लूटी. इसी बीच हार्डी ने एक वाइड भी फेंकी. ब्रेविस ने 26 गेंदों में 203 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने एक चौका और 6 छक्के लगाए. उन्होंने सीरीज में एक शतक और एक फिफ्टी लगाई है.यह भी पढ़ें:इस खिलाड़ी को कहा गया सबसे बड़ा 'प्लेबॉय'? 3 शादी और 10 बच्चे; फिर जेंडर चेंज कराकर बन गया महिला