न्यूयॉर्क के 40 वर्षीय पैट (Pat) के साथ हाल ही में एक घटना घटी जो किसी रहस्य से कम नहीं थी. जब वह मंगलवार शाम अपने काम से घर लौटे तो उन्हें अपने घर के पिछवाड़े (backyard) में कुछ अजीब-सा दिखाई दिया. वहां घास का एक गोलाकार हिस्सा चपटा हुआ था, मानो किसी ने उसे दबा दिया हो.