16 दिन,23 जिला और 1300 KM का सफर, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की डिटेल

Wait 5 sec.

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra राहुल गांधी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान बिहार में 16 दिन और 12 रात गुजारेंगे. आज (16 अगस्त) सासाराम से शुरू होकर 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी. यह यात्रा 23 से 30 जिलों से होकर गुजरेगी. राहुल गांधी की इस यात्रा के माध्यम से मतदाता सूची गड़बड़ी के खिलाफ जागरूकता और महागठबंधन को मजबूती देने का लक्ष्य लेकर आगे चल रहे हैं. आइये इस यात्रा के हर जिले में कार्यक्रम की डिटेल जानते हैं.