फ्रिज से आ रही गंदी बदबू, अखबार से ऐसे दूर करें स्मेल, 5 टिप्स भी हैं काम के

Wait 5 sec.

How to remove smell from Fridge: फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए न्यूज पेपर का हैक आजमाएं. गीले पेपर का बॉल बनाकर फ्रिज में 7-8 घंटे के लिए रख दें. पेपर बदबू को एब्जॉर्ब कर लेगा. बेकिंग सोडा, नींबू रस, ओट्स, सिरका भी मददगार हैं. इन्हें ट्रिक्स को ऐसे करें ट्राई.