किसकी रडार पर है रिंकु सिंह, एशिया कप की वेटिंग लिस्ट में बाएं हाथ का बल्लेबाज

Wait 5 sec.

आईपीएल में रिंकू सिंह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन उन्हें मिले सीमित मौकों में उन्होंने भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में उन्हें एशिया कप के लिए नहीं चुना जाता है, तो यह आश्चर्य की बात होगी. वैसे सेलेक्शन का आधार आईपीएल ना ही बने तो बेहतर है. चयन इस बात पर निर्भर करना चाहिए कि खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टीम के लिए क्या किया है. यह दोनों का मिश्रण भी हो सकता है. ऐसे में, रिंकू के पास मौका होने की पूरी संभावना है. अगर सैमसन और तिलक को भारत के लिए उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाता है, तो रिंकू के लिए भी यही बात लागू होनी चाहिए.