MP के गोंड गैंग पर पुलिस की दबिश जारी, चोरी के जेवरात खरीदने वाला व्यापारी पकड़ाया

Wait 5 sec.

रीवा संभाग के तीन जिलों के लिए सिरदर्द बनी गोंड गैंग से चोरी के जेवरात खरीदने वाले सराफा कारोबारी को मऊगंज की नईगढ़ी पुलिस ने चाकघाट में दबिश देकर चाकघाट पुलिस के सहयोग से पकड़ा है। करीब एक माह पूर्व रीवा जिले की गोंड गैंग को पकड़ा गया था, जिनके द्वारा गई चोरी की बड़ी वारदातें करना कबूल की गई थी।