एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम के चयन से कई बड़े संकेत मिले हैं. सबसे बड़ा इशारा यह है कि कुछ नामी खिलाड़ी अब शायद कभी पाकिस्तान की टी20 टीम में वापसी न कर पाएं. लंबे समय से बाहर चल रहे इन खिलाड़ियों को अब सिलेक्टर्स ने पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि टीम मैनेजमेंट भविष्य की योजना युवा खिलाड़ियों के साथ बना रहा है.बता दें कि एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. इस बार का एशिया टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को करेगी. जहां उसका सामना ओमान से होगा.इन 5 खिलाड़ियों को शायद अब दोबारा टी20 टीम में न मिले मौका1- बाबर आजमपाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर आजम को अब टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है. बाबर पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेले थे.2- मोहम्मद रिजवानविकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन रिजवान भी टी20 टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. रिजवान भी आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2024 में खेले थे.3- नसीम शाहतेज गेंदबाज नसीम शाह का टी20 इंटरनेशनल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. नसीम ने 30 टी20 मैचों में सिर्फ 25 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.01 का रहा है. नसीम ने आखिरी बार साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था. इसके बाद से ही वो टी20 टीम से बाहर हैं.4- इफ्तिखार अहमदइफ्तिखार अहमद का भी पाकिस्तान के लिए टी20 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इफ्तिखार ने 66 मैचों में 998 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 129.10 का रहा है. इफ्तिखार भी टीम से पिछले साल जून से ही बाहर चल रहे हैं.5- शादाब खानऑलराउंडर शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए टी20 में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन बढ़ियां नहीं रहा है. शादाब इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे. जिसमें वो 5 मैचों में सिर्फ एक विकेट चटका पाए. बल्ले से भी वो कुछ कमाल नहीं कर सके. इस समय शादाब कंधे की चोट से भी जूझ रहे हैं. एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम.यह भी पढ़ें- BCCI एशिया कप के लिए कब करेगी टीम इंडिया का एलान? PCB ने कर दी पाकिस्तान टीम की घोषणा