BCCI एशिया कप के लिए कब करेगी टीम इंडिया का एलान? PCB ने कर दी पाकिस्तान टीम की घोषणा

Wait 5 sec.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए पाक टीम का एलान कर दिया है. सलमान अली आगा कप्तान होंगे, वहीं PCB ने सबको चौंकाते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को ड्रॉप कर दिया है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग ले रही होंगी, इस बीच BCCI पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी कि वह भारतीय स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह देता है. यहां जानिए बीसीसीआई एशिया कप के लिए स्क्वाड की घोषणा कब करेगा?कब होगा टीम इंडिया की घोषणा?एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड का एलान मंगलवार, 19 अगस्त को होगा, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल किए जा सकते हैं. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय स्क्वाड की घोषणा करेंगे. सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आएंगे, किन बाकी खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिलेगा, यह चयन समिति को तय करना है. मगर कुछ रिपोर्ट्स अनुसार अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति कुछ बड़े नामों को स्क्वाड से बाहर रखने पर विचार कर रही है.चयनकर्ताओं के सामने कई बड़े सवालएशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड चुनने के लिए चयनकर्ताओं के सामने कई बड़े सवाल हैं. पहला सवाल यह है कि शुभमन गिल को वाकई में टी20 टीम का उपकप्तान बनाया जाता है तो मौजूदा वाइस कैप्टन अक्षर पटेल का क्या होगा. क्या पटेल का डिमोशन होने वाला है? दूसरा बड़ा सवाल है कि शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में लाया जाता है तो पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया में से किन खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा.एक और बड़ा सवाल है जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता. रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह का एशिया कप में खेलना तय माना जा रहा है, लेकिन अक्टूबर में होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज ज्यादा दूर नहीं है. सवाल है कि क्या बुमराह इतना वर्कलोड झेल पाएंगे कि वो एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेल सकें.एशिया कप के लिए भारत का संभावित स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेलयह भी पढ़ें:एशिया कप में धमाल मचा सकते हैं पाकिस्तान के 5 युवा खिलाड़ी, PCB ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान