मालवीय नगर स्थित कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के आफिस में लाखों की चोरी हो गई। बदमाश आफिस का मैन गेट फांदकर गैलरी में गए और फिर खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे। वे आफिस में रखे दो लाख नकद, दो मोबाइल और दो कंप्यूटर चुरा लिए। साथ ही चोरी के सबूत मिटाने के लिए कई कैमरों को तोड़ दिया।