जेलेंस्की ने राष्ट्रपति ट्रंप का निमंत्रण देने के लिए आभार जताया और कहा, 'हम सभी की यही इच्छा है कि यह युद्ध जल्द और सुरक्षित तरीके से खत्म हो. और शांति स्थायी होनी चाहिए, वैसी नहीं जैसी पहले रही, जब यूक्रेन को क्रीमिया और अपने पूर्वी हिस्से-डोनबास-को छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था. पुतिन ने उसे नए हमले की तैयारी का अड्डा बना लिया.'