फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच हमेशा एज गैप को लेकर सवाल उठा है. कई सुपरस्टार छोटी उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते नजर आते हैं. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. हाल ही में फिल्म आप जैसा कोई आई थी. जिसमें आर माधवन और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आए थे. दोनों की एज में बहुत गैप है और फिल्म में भी 40 साल के माधवन अपने लिए दुल्हन ढूंढते हुए नजर आए हैं. माधवन ने अब एक्ट्रेस के चुनाव को लेकर रिएक्ट किया है.माधवन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में फीमेल को-स्टार चुनने को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि एक्टर फिल्म में ऐश कर रहा है. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. माधवन ने कहा- 'आपको अपनी उम्र को लेकर सबसे पहले झटका तब लगता है जब आपके बच्चों के दोस्त आपको अंकल कहने लगते हैं. ये आपको चौंका देता है, लेकिन फिर आपको इसे स्वीकार करना पड़ता है.'माधवन ने ऐसे किया रिएक्टमाधवन ने आगे कहा- 'जब आप फिल्म कर रहे होते हैं तो आपको हीरोइन का चुनाव करते हुए बहुत केयरफुल होना होता है क्योंकि बेशक वो आपके साथ काम करना चाहती हों लेकिन ये ऐसा लगता है कि एक्टर फिल्म के बहाने मजे कर रहा है. लोगों को लगता है कि ये पिक्चर के बहाने ऐश कर रहा है. अगर किसी फिल्म से ये चीज दिख रही है तो वो किरदार की रिस्पेक्ट नहीं करते हैं.'माधवन ने कहा- 'मुझे ये भी एहसास है कि मेरी बॉडी की ताकत इतनी नहीं है कि मैं 22 साल के लड़के जैसा काम कर सकूं. मेरे लिए यह समझना जरूरी है कि उम्र और मैं जिन लोगों के साथ काम कर रहा हूं, वो सब एक-दूसरे से मेल खाते हों ताकि यह भद्दा न लगे.'ये भी पढ़ें: 'सनी देओल ने नहीं दिए मेरे पैसे', डायरेक्टर ने साथ काम करने को लेकर किया बड़ा खुलासा