Tripti Dimri को लग्जीरियस कार में एयरपोर्ट छोड़ने आए बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट, फैंस बोले-True Love

Wait 5 sec.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन चुकी हैं. फिल्म एनिमल के बाद से वो हर जगह छा गई थीं और मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं. फैंस उन्हें हर अंदाज में देखना चाहते हैं और मेकर्स भी उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने में लगे हुए हैं. तृप्ति अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. वो अक्सर अपने बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ स्पॉट होती रहती हैं.तृप्ति ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधी हुई है. वो सैम को लेकर कोई रिएक्ट नहीं करती हैं. मगर दोनों को जब टाइम मिलता है तो कभी डेट पर तो कभी आइसक्रीम खाने निकल जाते हैं. इस बार सैम तृप्ति को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर आए. सैम अपनी लग्जीरियस कार में तृप्ति को छोड़ने के लिए आए. जिसका वीडिया वायरल हो रहा है.वीडियो हुआ वायरलवीडियो में तृप्ति सैम की कार से उतरती हैं. उसके बाद सैम बाहर आकर कार से उनका सामान निकालकर देते हैं और उन्हें बाय बोलकर चले जाते हैं. दोनों ने इस दौरान कोई हग नहीं किया, सिंपल सा बाय बोलकर चले गए. तृप्ति के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर कैरी किया हुआ है. वो बहुत ही सिंपल लुक में नजर आईं. वहीं सैम भी डेनिम और टी-शर्ट में नजर आए. उनके वीडियो पर लोग ढे सारे कमेंट कर रहे हैं.     View this post on Instagram           A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)फैंस ने किए कमेंटतृप्ति और सैम का ये अंदाज देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- सो क्यूट. वहीं दूसरे ने लिखा- ट्रू लव एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. एक ने लिखा- इन्होंने हग या किस क्यों नहीं किया. कुछ फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.वर्कफ्रंंट की बात करें तो तृप्ति आखिरी बार फिल्म धड़क 2 में नजर आईं हैं. ये फिल्म इसी महीने की शुरुआत में रिलीज हुई थी. फिल्म में तृप्ति के साथ सिद्धांत चतुर्वेंदी लीड रोल में नजर आए.ये भी पढ़ें: War 2 Vs Coolie Box Office Day 4: संडे को ‘वॉर 2’और ‘कुली’ में से किसने मारी बाजी? बॉक्स ऑफिस पर कमाई की दौड़ में कौन चल रही आगे?