जेलेंस्की ने ब्रसेल्स में यूरोपीय नेताओं से कहा कि, "यूरोप की एकता 2022 जैसी ही मज़बूत रहनी चाहिए. यह शांति हासिल करने और हत्याओं को रोकने के लिए बेहद आवश्यक है. हमें वास्तविक बातचीत चाहिए, जो मौजूदा मोर्चे की लाइन पर शुरू हो सकती है."