टूटी सदियों पुरानी बेड़ियां… पहली बार गांव की दुकान पर दलितों ने कटवाए बाल

Wait 5 sec.

गुजरात के आलवाडा गांव में पहली बार दलितों को नाई की दुकान पर बाल कटवाने का अधिकार मिला है. 24 वर्षीय कीर्ति चौहान ने 7 अगस्त को यह ऐतिहासिक कदम उठाया, जिसे दलित समुदाय ने "छोटी कटिंग, बड़ा बदलाव" करार दिया.