एक नई एआई तकनीक ने लोगों को हैरान कर दिया है. यह लोगों को उनके मरे हुए प्रियजनों से बात करने का मौरा देती है. खास बात ये है कि ये तकनीक किसी भूत या आत्मा का नहीं बुलाती है, बल्कि पूरी तरह से वैज्ञानिक है. इसके काम करने का तरीका चौंका देता है.