बिहार के इस जंगल में कभी गूंजती थी भालुओं की दहाड़, अब यहां बनेगा इको पार्क

Wait 5 sec.

Rohtas Bhaluni Jungle: भलुनी का जंगल, जो कभी भालुओं से गुलजार था, अब उजड़ने की कगार पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 करोड़ की लागत से इको पार्क बनाने की घोषणा की है, जिससे पर्यावरण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.