धान की नई किस्मः बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने 'सबौर श्री-1' धान की किस्म विकसित की है. जो बाढ़ में भी खराब नहीं होगी. खेत में 15 दिनों तक पानी को झेल सकती है. भारी बारिश में भी फसल खड़ी रहेगी. यह प्रति हेक्टेयर 40 क्विंटल उपज देगी, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी.