गाजा पर कब्जे की इजरायली तैयारी के दबाव के बीच हमास ने आखिरकार समझौते का प्रस्ताव रखा है। फलस्तीनी संगठन ने 60 दिन के युद्धविराम की पेशकश की है और आधे बंधकों को छोड़ने पर भी हामी भरी है।