Jungle News: क्या आपने कभी ऐसी बकरी के बारे में सुना है, जो डरने पर बेहोश हो जाती है? 'बेहोश होने वाली बकरी' की यह कहानी आपको हैरान कर देगी. अमेरिका के टेनेसी में रहने वाली ये बकरियां अति उत्साह और चौंकाने वाली स्थिति में अकड़ कर गिर जाती हैं. यह एक अनुवांशिक विकार की वजह से होता है.