मानसिक स्वास्थ्य सर्वे या NRC की चाल? ममता बनर्जी ने उठाए AIIMS पर सवाल

Wait 5 sec.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने AIIMS कल्याणी के मानसिक स्वास्थ्य सर्वे पर सवाल उठाते हुए इसे NRC से जोड़ दिया है. वहीं AIIMS ने सफाई दी है कि यह सर्वे WHO और NIMHANS द्वारा प्रमाणित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य अध्ययन का हिस्सा है और पूरी तरह साइंटिफिक है.