Coolie Box Office Collection Day 5: पहले मंडे टेस्ट में कैसा रहा कुली का हाल? कितनी कर पाई कमाई? जानें- 5 दिनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Wait 5 sec.

लोकेशन कनगराज निर्देशित 'कुली' का फैंस ने दिल खोलकर वेलकम किया और रजनीकांत की स्टार पावर के चलते इस फिल्म ने रिलीज के शुरुआती चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काटा. इसी के साथ इसने ताबड़तोड़ नोट भी कमाए हैं और कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं. लेकिन क्या रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंडे टेस्ट में 'कुली' कमाल कर पाई है? जानते हैं इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट'कुली' ने 5वे दिन कितनी की कमाई? सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का प्रीमियर 14 अगस्त को हुआ था, इसके पहले शो से ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं फैंस आतिशबाजी कर अपने थलाइवा की फिल्म का जश्न मनाया, जिससे उत्सव का माहौल बन गया. रजनीकांत की 50वीं वर्षगांठ पर बनी इस फिल्म से उम्मीदें काफी ज़्यादा थीं.हालांकि  लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला लेकिन दर्शकों ने इस पर प्यार बरसाया. इसी के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और अपने ओपनिंग वीकेंड में दमदार कलेक्शन भी कर लिया. लेकिन जैसी कि उम्मीद थी, रजनीकांत की 'कुली' ने अपने पहले सोमवार को कमाई में काफी गिरावट दर्ज की.फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 'कुली' ने रिलीज के पहले दिन 65 करोड़, दूसरे दिन 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़ और चौथे दिन 35.25 करोड़ का कारोबार किया था.वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंडे को 9.36 करोड़ का कलेक्शन किया है.इसी के साथ 'कुली' की 5 दिनों की कुल कमाई अब 203.86 करोड़ रुपये हो गई है.'कुली' 5वें दिन 200 करोड़ के हुई पार'कुली' की कमाई में रिलीज के 5वें दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन ये 200 करोड़ के पार हो गई है. बता दें कि इस फिल्म का बजट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 375 रुपये है और इसने भारत में 200 करोड़ का कलेक्शन कर अपनी आधी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है. उम्मीद है कि ये फिल्म दूसरे वीकेंड तक अपना पूरा बजट वसूल कर लेगी. वहीं ये फिल्म वर्ल्डवाइड 385 करोड कमा चुकी है और पांचवें दिन ये 400 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.दिलचस्प बात ये है कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ जैसी हाई-प्रोफाइल रिलीज़ से कड़े मुकाबले बावजूद, 'कुली'  ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाज़ारों में आगे बनी हुई है.कुली स्टार कास्ट'कुली' के स्टार कलाकारों में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, आमिर खान, सत्यराज, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, रचिता राम और उपेंद्र प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अनिरुद्ध रविचंदर ने इस एक्शन ड्रामा का म्यूजिक कंपोज किया है.ये भी पढ़ें:-खूबसूरती में मां पर गई हैं आराध्या बच्चन, यकीन नहीं तो अभिषेक-ऐश्वर्या की लाडली बेटी की ये 10 तस्वीरें देख लीजिए