चाकलेट खिलाने के बहाने मामा ने सुनसान जगह पर भांजे की काटी उंगलियां, दोनों कलाईयों की नस...गर्दन पर किया चाकू से हमला

Wait 5 sec.

आरोपी मामा ने सुनसान जगह पर भांजे का पीछे से मुंह दबाकर गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद मामा ने अपने ही भांजे की दोनों कलाईयों की नस काट दी। साथ ही उंगलियां भी काट दी। उसकी पीठ और कमर पर भी चाकू से हमला किया। हमले में गंभीर रूप से घायल मासूम को मरा हुआ समझकर आरोपित भाग निकला।