Bihar Agriculture News: मुजफ्फरपुर के सोनू निगम ने परवल की नई किस्म विकसित कर बिहार की खेती में क्रांति ला दी है. सकरा प्रखंड के मछही गांव के इस युवा किसान के नवाचार (इनोवेशन) ने कृषि वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया. 15 सेंटीमीटर लंबा, मुलायम, रोग प्रतिरोधक और सीडलेस परवल की यह किस्म बाजार में धूम मचा रही है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने भी सोनू की तारीफ की है.