UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग के पहले ही मैच में बल्लेबाज का तूफानी शो, 31 गेंदों पर जड़े 95 रन, जानिए क्या नाम है खिलाड़ी का नाम

Wait 5 sec.

UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में देखने को मिली. लीग के ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मेरठ मावरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स आमने-सामने थे. इस मैच में मेरठ के युवा बल्लेबाज माधव कौशिक ने ऐसी पारी खेली जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों पर 95 रनों की नाबाद पारी खेली और विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर ली.माधव कौशिक की आतिशी बल्लेबाजीकानपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुरुआती झटकों के बाद जब मेरठ मुश्किल में था, तब 12वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे माधव कौशिक ने मोर्चा संभाला. उन्होंने आते ही गेंदबाजों पर हमला शुरू किया और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. कौशिक ने 306 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के जड़े. उन्होंने महज 31 गेंदों में 95 रन बना डाले और सिर्फ 5 रन से अपने शतक से चूक गए. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी ने मेरठ की टीम का स्कोर 225 तक पहुंचा दिया.साझेदारी ने बदल दिया मैचकौशिक का साथ दिया ऋतुराज शर्मा ने, जिन्होंने 36 गेंदों पर 60 रनों की उपयोगी पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 130 रनों की जबरदस्त साझेदारी की. इस दौरान कप्तान रिंकू सिंह डगआउट से दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी का आनंद लेते नजर आए.कानपुर की हार, समीर रिजवी का संघर्ष226 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम संभल नहीं सकी. कप्तान समीर रिजवी ने 36 गेंदों पर 45 रन जरूर बनाए, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. नतीजा यह हुआ कि कानपुर की पूरी टीम 139 रनों पर सिमट गई और मेरठ मावरिक्स ने मुकाबला 86 रनों से अपने नाम कर लिया.टूर्नामेंट को मिला परफेक्ट आगाजयूपी टी20 लीग के पहले ही मैच में जिस तरह का रोमांच देखने को मिला, उसने टूर्नामेंट का मजा दोगुना कर दिया है. माधव कौशिक की यह पारी टूर्नामेंट के शुरुआती दिनों में ही चर्चा का विषय बन गई है.