एश‍िया कप के ल‍िए टीम इंड‍िया में ओपनर्स को लेकर मारामारी, किसको मिलेगा मौका, कौन बाहर?

Wait 5 sec.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज (19 अगस्त) होना है. मुंबई में दोपहर 12 बजे से सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग है, फ‍िर दोपहर 1.30 बजे टीम का ऐलान होगा. मीटिंग में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी भाग लेंगे, जो इंजरी से ठीक होकर फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं. टीम सेलेक्शन में सबसे ज्यादा माथापच्ची ओपनस र्को लेकर होगी.