'आमिर खान का अफेयर था, नाजायज बच्चा भी है...', भाई फैजल खान ने किया खुलासा, नाम भी बता दिया

Wait 5 sec.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैजल खान इन दिनों अपनी फैमिली के खिलाफ अपने 'विवादित' बयानों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फैजल खान ने खुलासा किया है कि उनके भाई आमिर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. इतना ही नहीं, फैजल ने ये भी दावा किया है कि सुपरस्टार का एक नाजायज बच्चा भी है.फैजल खान ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने आमिर खान और अपने परिवार को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने कहा- 'जब मैं अपनी फैमिली से नाराज हुआ था तो मैंने एक लेटर लिखा था. मेरी फैमिली मुझे बार-बार कह रही थी कि तुम शादी करो, शादी करो. बहुत प्रेशर आ रहा था. मैंने लेटर में हर फैमिली मेंबर के बारे में लिखा था कि तुम क्या हो, तुम क्या हो.'     View this post on Instagram           A post shared by TCX.official (@tellychakkar)'उनका नाजायज बच्चा भी है'फैजल खान ने कहा- 'मेरी जो बहन है निखत, उसकी तीन बार शादी हुई है, आमिर खान की शादी हुई थी फिर तलाक हो गया रीना के साथ. फिर उनका रिलेशनशिप था जेसिका हाइन्स के साथ, जिसके साथ उनका नाजायज बच्चा भी है, शादी के बाहर. वो उस वक्त किरण के साथ लिव-इन में था. मेरे पापा ने दो बार शादी की. मेरी कजिन सिस्टर ने दो बार शादी की, तलाक लिया फिर शादी की, तलाक लिया फिर शादी की. तो मैं बोलता था यार कि तुम लोग मुझे क्या सलाह दे रहे हो.'क्या है असल मामला?स्टारडस्ट के 2005 की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आमिर खान का ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ अफेयर था. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आमिर ने जेसिका को अबॉर्शन कराने की भी सलाह दी थी. हालांकि जेसिका ने बच्चा अबॉर्ट नहीं किया. हालांकि आमिर ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था.जेसिका हाइन्स के बेटे के पिता होने के दावे पर आमिर ने क्या कहा?वहीं फिल्ममेकर करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में आमिर खान ने कबूल किया था कि वो रिलेशनशिप में धोखा दे चुके हैं. उनसे पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी किसी को रिलेशनशिप में धोखा दिया है या एक ही टाइम पर दो लोगों को डेट किया है? इस पर आमिर ने कहा था- 'हां.'