'एशिया कप में पाकिस्तान से नहीं खेलेगी टीम इंडिया, रद्द होगा मैच', CSK के खिलाड़ी का बड़ा दावा

Wait 5 sec.

IND vs PAK Match In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है. ये मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. इस तारीख के नजदीक आने के साथ ही सियासी हलचल भी तेज हो गई है. वहीं क्रिकेट से लेकर राजनीतिक जगत तक हर कोई इस मैच के बारे में बात कर रहा है. वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और भारतीय जनता पार्टी के नेता केदार जाधव ने पूरे दावे के साथ कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ये मैच नहीं खेला जाना चाहिए.भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच?पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता केदार जाधव ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि इंडियन टीम को बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए और मेरी राय है कि खेलेगी भी नहीं. केदार जाधव ने आगे कहा कि भारतीय टीम जहां कहीं भी खेलेगी, हमेशा जीतेगी और मुझे लगता है कि भारत को ये मैच बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए.#WATCH | Pune: On India to face Pakistan in the Asia Cup 2025, Former Indian Cricketer and BJP leader Kedar Jadhav says, "I think the Indian team should not play at all. As far as India is concerned, I think that wherever India plays, it will always win, but this match should not… pic.twitter.com/M83rUBXJnc— ANI (@ANI) August 17, 2025एशिया कप में भारत-पाक के बीच मैचएशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप में रखी गई हैं. ग्रुप स्टेज में 3-3 मुकाबले खेलने के बाद सुपर 4 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिल सकता है. अगर फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें पहुंचती हैं, तब फिर तीसरी बार दोनों टीमों के बीच एशिया कप में टक्कर देखने को मिल सकती है.यह भी पढ़ेंVirat Kohli And Anushka Sharma: हाथ में काला छाता और पानी की बोतल लिए लंदन की सड़कों पर दिखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, वीडियो वायरल