LIC AAO Jobs 2025: असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, आज से शुरू हुआ आवेदन

Wait 5 sec.

अगर आप स्थायी नौकरी की तलाश में हैं और बैंकिंग-इंश्योरेंस सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ा मौका आ गया है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान कुल 881 पदों पर भर्ती के लिए चल रहा है.योग्यता क्या होनी चाहिए?AAO पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना जरूरी है. ध्यान रहे कि डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए.उम्र सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.आवेदन शुल्कसामान्य वर्ग (General) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwBD) वर्ग के उम्मीदवारों को रियायत मिलेगी और उन्हें केवल इंटिमेशन चार्ज देना होगा. ऐसे कैंडिडेट्स को केवल 85 रुपये देने होंगे.ये भी पढ़ें: आमिर या शाहरुख खान कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा? जानें किसने कहां से ली है डिग्रीचयन प्रक्रिया कैसी होगी?LIC AAO भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद ही उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड तक पहुंच पाएंगे. अंतिम मेरिट लिस्ट प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी.परीक्षा पैटर्नप्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.मुख्य परीक्षा में विषयगत प्रश्नों के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा और जनरल नॉलेज से भी सवाल होंगे.परीक्षा का सटीक पैटर्न और सिलेबस आधिकारिक नोटिफिकेशन में विस्तार से दिया गया है.कैसे करें आवेदन?उम्मीदवार LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं.होम पेज पर "Careers" सेक्शन में जाकर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.नए रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी बेसिक जानकारी भरें.एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.यह भी पढ़ें- सैम मानेकशॉ, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा की कहानियां पढ़ेंगे स्टूडेंट्स, NCERT के सिलेबस में बड़ा बदलाव