2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टी20 टीम का एक नया युग शुरू हुआ. गौतम गंभीर हेड कोच बने तो उन्होंने कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंप दी और युवाओं को मौका दिया. पिछले लगभग एक साल में ये युवा टीम कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. मगर अब एशिया कप 2025 के स्क्वाड (Asia Cup India Squad Announcement) में कुछ हाई-प्रोफाइल नामों की एंट्री होने की अटकलें हैं, जिनमें से एक नाम शुभमन गिल का भी है. चूंकि टी20 का टीम कॉम्बिनेशन पिछले एक साल में काफी अच्छा रहा है, ऐसे में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में फिट करना चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के लिए एक जटिल समस्या बन सकती है.टॉप-5 पहले से पक्केटी20 टीम के पिछले एक साल के प्रदर्शन को देखें तो टॉप-5 खिलाड़ी लगभग पक्के लग रहे हैं. अभिषेक शर्मा ने बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया है, जो पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू से लेकर अब तक 17 मैचों में 535 रन जड़ चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 193 का है और साथ ही उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं. वहीं कप्तान और कोच का फुल सपोर्ट मिलने से संजू सैमसन ने अभिषेक के साथ मिलकर भारतीय टीम को तूफानी शुरुआत दिलाने का काम किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को छोड़ दिया जाए, तो सैमसन उससे पहले बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे थे.वैसे तो नंबर-3 सूर्यकुमार यादव के पास था, लेकिन तिलक वर्मा ने इस क्रम पर बहुत बढ़िया करके दिखाया है. तिलक का नंबर-3 पर औसत 55.38 का है. वहीं कप्तान सूर्या टी20 रैंकिंग में दुनिया के छठे नंबर के बल्लेबाज हैं. वहीं पांचवें क्रम पर हार्दिक पांड्या होंगे, जिनका अनुभव और बॉलिंग में योगदान बेहद अहम साबित होता आया है. कुल मिलाकर देखें तो संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जगह टॉप-5 में लगभग पक्की है.गेंदबाजी लाइन-अप भी लगभग कंफर्मरिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह की टी20 टीम में वापसी तय लग रही है. वहीं अर्शदीप सिंह टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और टी20 टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक बने रहे हैं. तीसरे पेसर मोहम्मद सिराज हो सकते हैं. वहीं 2024 में टीम इंडिया में वापसी के बाद वरुण चक्रवर्ती 12 मैचों में 31 विकेट चटका चुके हैं, इसलिए वो प्लेइंग इलेवन में जगह के पूरे हकदार हैं. अक्षर पटेल टी20 टीम के उपकप्तान हैं और स्पिन ऑलराउंडर का रोल अदा कर सकते हैं.प्लेइंग इलेवन में कैसे फिट होंगे शुभमन गिलटीम में पहले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं. चूंकि शुभमन गिल टॉप-ऑर्डर में बैटिंग करते हैं, लेकिन टॉप-5 के कॉम्बिनेशन के साथ फिलहाल छेड़छाड़ करना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है, क्योंकि ऊपरी क्रम के पांचों खिलाड़ी निरंतर अच्छा करते आए हैं. यहां स्लॉट खाली हो सकता है तो वो है रिंकू सिंह का, जो फिनिशर का रोल निभाने के लिए 5, 6 और 7 नंबर पर बैटिंग करते रहे हैं.अब सवाल है कि रिंकू को बाहर कर भी दिया, तो गिल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के आदी नहीं हैं. वहीं श्रेयस अय्यर भी स्क्वाड में आ जाते हैं तो उन्हें कैसे प्लेइंग इलेवन में लाया जाएगा. फिलहाल सारे समीकरण यही इशारा करते हैं कि गिल या तो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करें, या उनके कारण टॉप-5 के मजबूत कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ की जाए.यह भी पढ़ें:बाबर आजम पर कराया गया काला जादू, पाकिस्तानी मौलाना ने बताया क्यों नहीं बन रहे रन; वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप