New Tinsukia Amritsar Express: बरौनी-कटिहार रेलखंड पर न्यू तिनसुकिया-अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का नवगछिया स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है. 24 अगस्त से अमृतसर-न्यू तिनसुकिया और 27 अगस्त से न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस यहां रुकेगी.