जनमाष्‍टमी पर आस्था का उल्लास : मध्यरात्रि में गूंजे कृष्ण मंदिरों में शंख ध्वनि और घंटे-घड़ियाल

Wait 5 sec.

235 वर्ष पुराने खजूरी बाजार स्थित यशोदा मंदिर में विभिन्न आयोजन हुए। इस अवसर पर सुबह महाभिषेक के बाद 10 मूर्तियों को नवीन वस्त्र धारण कराए गए। भगवान को मुकुट एवं विभिन्न आभूषण पहनाए गए।मंदिर संचालक पं. मनीष दीक्षित ने बताया कि 17 को गोद भराई के साथ नंदोत्सव होगा। 18 को भजन संध्या का आयोजन किया गया।