मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश परिधान और वस्त्र उद्योग में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में पीएम मित्रा पार्क की स्थापना से टेक्सटाइल क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। राज्य सरकार टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां बना रही है और निवेशकों को कई प्रोत्साहन भी दे रही है। बीएसएल और राज्य सरकार के बीच एमओयू हुआ है।