'महावतार नरसिंह' की सफलता ने बता दिया है कि अगर फिल्म की कहानी शानदार है, तो बिना स्टारकास्ट के आप पर्दे पर जादू बिखरे सकते हैं. 'महावतार नरसिंह' के बाद फिल्म 'हल्ला: अन्तस्य आरम्भः' चर्चा में है, जिसकी कहानी भी पौराणिक कथा से प्रेरित है. फिल्म बताती है कि हर विष के भीतर एक वरदान छिपा होता है और हर संघर्ष में एक नई राह.