लौंग का पौधा तो आप घर के गमले में आसानी से उगा सकते हैं.इसके लिए लौंग के सूखे बीज लेकर उसे पानी में भिगो दें. गमले में रेतीली या दोमट मिट्टी का मिश्रण बना कर गमले में भर दें. गमला 6 से 8 इंच गहरा और चौड़ा हो. जिससे उसमे बीज की बुवाई करने के बाद पौधे को ग्रोथ करने में आसानी हो