वर्षा और उसके बाद तपती धूप–उमस… यही मौसम अब लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। वायरल फीवर की रफ्तार इतनी तेज है कि जयारोग्य अस्पताल से लेकर जिला अस्पताल तक की ओपीडी में पहुंचने वाला हर दूसरा मरीज बुखार से पीड़ित है। इस बार का वायरल कुछ अलग तरह का है।