खितौला (सिहोरा) स्थित इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक में हुई डकैती का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मुख्य सरगना रईस लोधी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डकैतों ने वारदात से पहले और बाद में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया, ताकि ट्रैक न हो सकें।